24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेनुघाट यूनिट नंबर-1 से उत्पादन आज से हाेगा

रांची: तेनुघाट की यूनिट नंबर-1 से शुक्रवार को बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा. इससे राज्य को 170 से 180 मेगावाट बिजली अौर मिलने लगेगी. पिछले दिनों आयी आंधी के कारण इस यूनिट से उत्पादन बंद हो गया था. बिहारशरीफ लाइन में आये हैवी जर्क के कारण तेनुघाट की इस यूनिट से उत्पादन बंद हो […]

रांची: तेनुघाट की यूनिट नंबर-1 से शुक्रवार को बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा. इससे राज्य को 170 से 180 मेगावाट बिजली अौर मिलने लगेगी. पिछले दिनों आयी आंधी के कारण इस यूनिट से उत्पादन बंद हो गया था. बिहारशरीफ लाइन में आये हैवी जर्क के कारण तेनुघाट की इस यूनिट से उत्पादन बंद हो गया था.

उधर, राजधानी में गुरुवार को हुई बारिश की वजह से कई इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित रही. जब से प्री मॉनसून की बारिश शुरू हुई है, तभी से हर दिन बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. कहीं बिजली के तारों पर पेड़ गिर रहे हैं, कहीं ट्रांसफारमर खराब हो जा रहा है, तो कहीं बिजली के खंभे गिर रहे हैं. कई बार तो आकाशीय बिजली चमकने की वजह से एहतियातन बिजली बंद कर दी जा रही है.
इन इलाकों में बाधित रही बिजली : रातू चट्टी सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में लगातार बाधित बिजली आपूर्ति हो रही है. गुरुवार पूरे दिन बिजली आती-जाती रही. हालांकि, सब स्टेशन के अधिकारी नियमित बिजली आपूर्ति का दावा करते हैं. इधर, एदलहातू, मिसिरगोंदा सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताअों ने घंटों बिजली नहीं मिलने की शिकायत की है. हटिया ग्रिड को दिन में थोड़ी देर के लिए बिजली नहीं मिल पायी थी. नामकुम ग्रिड से दिन के 2.50 से शाम चार बजे तक कई सब-स्टेशनों की बिजली की आपूर्ति बाधित हुई थी. उधर, डोरंडा फॉरेस्ट कॉलोनी में लगा 200 केवीए का ट्रांसफारमर पिछले दो दिन से खराब है. गुरुवार को यहां के लिए ट्रांसफारमर उपलब्ध कराया दिया गया. विभाग से मिली सूचना के अनुसार इसे जल्द लगा दिया जायेगा. शुक्रवार सुबह से इलाके की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
अरगोड़ा सब-स्टेशन से आज बिजली बंद रहेगी : अरगोड़ा सब स्टेशन से शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में मरम्मत व वृक्षों की छंटाई होगी. इस कारण अशोक नगर कॉलोनी, अरगोड़ा चौक, प्रगति विहार, बुद्ध विहार, अशोक कुंज, अलकापुरी, कडरू, अोल्ड व न्यू एजी कॉलोनी, सहित अन्य इलाकों को बिजली नहीं मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें