24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महारत्न कंपनी के अधिकारियों में असंतोष

रांची : केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों (सीपीएसइ) के अधिकारियों के वेतन संशोधन की मांग को लेकर रांची के सेल-आरडीसीआइएस में कॉम्को के संयोजक मुकुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कोल इंडिया, मेकन, सेल और आइओसीएल के अधिकारी संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान सीपीएसइ कार्यपालकों के वेतन और भत्ते के […]

रांची : केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों (सीपीएसइ) के अधिकारियों के वेतन संशोधन की मांग को लेकर रांची के सेल-आरडीसीआइएस में कॉम्को के संयोजक मुकुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कोल इंडिया, मेकन, सेल और आइओसीएल के अधिकारी संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान सीपीएसइ कार्यपालकों के वेतन और भत्ते के पुनरीक्षण के लिए तीसरी पीआरसी की सिफारिशों पर चर्चा की गयी.
सात जून को डीपीइ के सचिव से मिलेंगे : संयोजक मुकुल कुमार ने कहा कि इस मामले में 29 मई को कैबिनेट सचिव से मुलाकात की गयी थी. उनसे तीसरे पीआरसी की सिफारिशों की कुछ धाराओं में सुधार के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है. कॉम्को का एक प्रतिनिधिमंडल तीसरी पीआरसी की कुछ सिफारिशों के कारण उत्पन्न होनेवाली परेशानियों को लेकर सात जून को डीपीइ के सचिव से मिलेगा. सदस्यों ने निर्णय लिया है कि सीपीएसइ के लिए किये जानेवाले आगामी वेतन पुनरीक्षण में सरकार उनकी समस्याआें का समाधान नहीं करती है, तो कॉम्को के सदस्य आंदोलन पर जायेंगे.
सबसे कम होने से परेशान : उन्होंने कहा कि कॉम्को के सदस्य सभी श्रेणियों के फिटमेंट में अब तक के सबसे कम 15 प्रतिशत की कमी होने के कारण ज्यादा परेशान हैं. बैठक में सेफी के अध्यक्ष बक्सी के प्रसाद, सीआइएल अॉफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके जायसवाल, मेकन एक्सक्यूटिव एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कपिला आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें