रामगढ़ : छोटीखैरबनी निवासी छोटो सोरेन ने अपने दमाद हेमलाल टुडू ग्रामीण मताल टुडू एवं दो अन्य के विरुद्ध जानलेवा हमला कर बेहोशी की अवस्था में मृत समझ कर फेंक देने का मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वादी वर्तमान मे अपनी ससुराल गोविंदपुर में रहता है़ मयूरनाथ निवासी हेमलाल टुडू के साथ उसकी बेटी की शादी हुई थी़ दोनों मे अब अलगाव हो गया है़.
हेमलाल का एक पुत्र अपनी मां के साथ ननीहाल में रहता है़ जिसके कारण आरोपी इन सब से खपा रहता है़ इसी कारण उसने सोमवार की शाम रामगढ़ से लौट रहे छोटो सोरेन को अकेला पाकर अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया़ तथा मरा हुआ समझ कर सभी उसे छोड़कर भाग गये. परिजनों के द्वारा खोजबीन के बाद मंगलवार को छोटो सोरेन तालाब के किनारे पड़ा मिला पुलिस ने रामगढ़ थाने में धारा 341, 342, 323, 504, 307,379 के तहत मामला दर्ज कर हेमलाल को गिरफ्तार कर लिया है़ बाकी तीन लोग अब भी फरार है़