Advertisement
गेड़ेवीर से पकड़ाया उमाचरण मंडल
उमाचरण मंडल पांच मई को फैक्टरी से 21 लाख रुपये लेकर लापता हो गया था गोला : गोला थाना के कुसूमडीह स्थित यश एलॉय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लापता कर्मी उमाचरण मंडल को गोला पुलिस ने सोमवार की देर रात गेड़ेवीर (सिल्ली थाना क्षेत्र) से पकड़ा. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी अर्जुन […]
उमाचरण मंडल पांच मई को फैक्टरी से 21 लाख रुपये लेकर लापता हो गया था
गोला : गोला थाना के कुसूमडीह स्थित यश एलॉय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लापता कर्मी उमाचरण मंडल को गोला पुलिस ने सोमवार की देर रात गेड़ेवीर (सिल्ली थाना क्षेत्र) से पकड़ा. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. गाैरतलब हो कि उमाचरण मंडल पांच मई को फैक्टरी से 21 लाख रुपये लेकर लापता हो गया था. फैक्टरी के मालिक अनिल अग्रवाल ने उमाचरण मंडल पर 21 लाख रुपये साजिश के तहत लेकर फरार होने का मामला दर्ज कराया था.
उमाचरण की पत्नी आरती देवी ने फैक्टरी प्रबंधन पर पति का अपहरण कर हत्या करने की आशंका व्यक्त की थी. सूत्रों ने बताया कि उमाचरण ने पुलिस को कई जानकारी दी है. आरती देवी ने कहा है कि फैक्टरी मैनेजर ने उसे 80 हजार रुपये नकद व एक लिफाफा दिया था. इस बीच, भेड़ा नदी के समीप अपहरण कर उमाचरण से राशि की छिन्नतई कर ली गयी. इसके बाद वह किसी तरह अपराधियों के चंगुल से भाग कर घर पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement