टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है
रजरप्पा : सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के क्वार्टरों की मरम्मत के लिए 31 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह राशि कायाकल्प योजना के तहत खर्च होगी. टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शीघ्र ही यहां क्वार्टर मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार, क्वार्टरों में क्षतिग्रस्त खिड़की आैर दरवाजे को बदले जायेंगे. क्वार्टर के अंदर, बाहर मरम्मत के अलावा कई कार्य किये जायेंगे. बाथरूम आैर शौचालय में टाइल्स भी लगाया जायेगा.
कनीय अभियंता एसएन शाह के अनुसार रजरप्पा प्रोजेक्ट के ए टाइप, बी टाइप, माइनस टाइप, बीटीएस, एमडीएस के क्वार्टरों की मरम्मत की जायेगी.
दो पार्ट में बांटे गये हैं कार्य : एसओसी : स्टॉफ ऑफिसर सिविल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत इस कार्य को दो पार्ट में बांटा गया है. एक में लगभग 25 करोड़ 60 लाख आैर दूसरे पार्ट में पांच करोड़ 70 लाख रुपये क्वार्टर मरम्मत कार्य में खर्च किये जायेंगे. इसकी टेंडर हो गयी है. उन्होंने बताया कि कार्य शुरू होने के बाद यहां अधिकारियों की निगरानी में क्वार्टरों की मरम्मत करायी जायेगी.
क्वार्टर के बाहर लगाये जायेंगे लिस्ट : पिछले दिन सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने रजरप्पा का दौरा किया था. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को कायाकल्प योजना को लेकर कई निर्देश भी दिया था. सीएमडी श्री सिंह ने कहा था कि क्वार्टरों की मरम्मत के दौरान क्वार्टर के बाहर कार्य की सूची लगानी है. ऐसा नहीं करने पर शिकायत दर्ज करने की बात कही थी.