रामगढ़ : झारखंड विकास मोरचा के हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार एके मिश्र ने मंगलवार को रामगढ़ में झाविमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव गोविंद बेदिया ने की व संचालन जिला महासचिव विजय जायसवाल ने किया. मौके पर झाविमो नेता वसुध तिवारी की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बैठक में एके मिश्र ने मोरचा के सभी कार्यकर्ताओं से परिचय हासिल किया. मौके पर मोरचा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झाविमो उम्मीदवार एके मिश्र को विजयी बनाने का संकल्प लिया.
एके मिश्र ने झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत बनाने की अपील की. बैठक में डॉ संजय सिंह, सुखदेव प्रसाद, महेंद्र सिंह, दुर्गाचरण प्रसाद, दिलीप भुइयां, राजेंद्र महतो, शाबिर अंसारी, परमेश्वर महतो, अखिलेश प्रसाद, पंकज महतो, अजीत गुप्ता, घनश्याम प्रसाद, चंद्रशेखर कसेरा, मो उमर, मो मनव्वर आलम, विक्रांत गुप्ता, संदीप जायसवाल, मो रियाज पेंटर, मुख्तार अंसारी, विशाल सिंह, कौलेश्वर कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, विशाल कसेरा, राजू मल्होत्र, ज्योतेंद्र प्रसाद साहू, संजीव साव, डीएन चौधरी, हरिहर प्रसाद, रोबिन गुप्ता आदि थे.