रामगढ़ : टायर मोड़ स्थित होटल सैनी के निकट सोमवार को झाविमो के लोकसभा प्रत्याशी एके मिश्र का झाविमो के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. हजारीबाग लोकसभा सीट प्रत्याशी एके मिश्र के स्वागत के लिए झाविमो के रामगढ़ जिला कमेटी व नगर कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. स्वागत समारोह में सर्वप्रथम टायर मोड़ पर झाविमो के रामगढ़ जिलाध्यक्ष गोविंद बेदिया, महासचिव विजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष पंकज महतो, अजीत गुप्ता व अन्य नेताओं ने प्रत्याशी एके मिश्र को माला पहना कर स्वागत किया.
टायर मोड़ पर स्वागत करने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस के साथ एके मिश्र को सुभाष चौक तक लाया गया. सुभाष चौक पर श्री मिश्र ने सुभा चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर रामगढ़ जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी श्री मिश्र को हजारीबाग लोकसभा के चुनाव में भारी मतों से विजय बनाने का विश्वास दिलाया. साथ ही श्री मिश्र ने भी कहा कि वे जीतने के बाद वे जनहित में कार्य करने को अग्रसर होंगे.
तथा पार्टी के माध्यम से समाज व आम लोगों को लाभ पहुंचा कर एक नयी पहचान देंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष गोविंद बेदिया, महासचिव विजय जायसवाल, डा संजय सिंह, दुर्गाचरण प्रसाद, महेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अजीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज महतो, संदीप जायसवाल, विशाल सिंह, संजय जायसवाल, रोबिन गुप्ता, घनश्याम प्रसाद, जिलानी खान, उज्जवल सिंह, मो अपवर आलम, मनउबर आलम, नरेंद्र गुप्ता, चंदर राम, वसुध तिवारी, संजीव साव, नंदकिशोर सिंह, नंदू सिंह, मालित देवी, रियाज पेंटर, विक्रांत गुप्ता, पिंकु शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.