बीआइटी मेसरा से हेहल सुरंग तक चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
बरकाकाना : कोडरमा-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना का अधिकारियों ने सोमवार को निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बीआइटी मेसरा से हेहल सुरंग तक चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में सीएओ बी चौधरी, मुख्य कार्यपालक अभियंता सुतेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता एलएल मीणा शामिल थे. निरीक्षण दल द्वारा झांझी, हुंडार आदि नवनिर्मित स्टेशनों का जायजा लिया गया. इसके बाद खपिया व हेहल में चल रहे रेलवे सुरंग कार्य का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण दल द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में बन रहे चार आरओबी व बड़े ब्रिजों के कार्यों की समीक्षा की गयी. रेलवे सूत्रों के अनुसार, इसी माह के अंत तक रेलवे सेफ्टी आयुक्त द्वारा टाटीसिल्वे स्टेशन से सांकी स्टेशन व बरकाकाना से सिद्धवार स्टेशन तक नवनिर्मित कार्यों की जांच की जायेगी. सब कुछ सही रहा तो सीआरएस की टीम द्वारा ट्रेन चलाने की हरी झंडी मिल जायेगी.