भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
भुरकुंडा : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को रिवर साइड में किया गया. इसकी अध्यक्षता निजामुद्दीन ने की व संचालन रामफल बेदिया ने किया.
मौके पर एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा कि कि दिल्ली में 11 पार्टियों की बैठक होगी. कांग्रेस या भाजपा की सरकार नहीं बनने दी जायेगी. लोकसभा चुनाव में तीसरी पार्टी की ही सरकार बनेगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.
उन्होंने कहा कि देश में महंगाई कांग्रेस की देन है. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है. यह पूंजीपतियों के लिए काम करती है. जनता ने देश में कांग्रेस को एक सिरे से नकार दिया है. चार राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को अपनी औकात पता चल चुका है. देश को नेता नहीं, नीति की जरूरत है. अच्छी नीति पर ही देश चल सकता है.
कांग्रेस व भाजपा दोनों में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि लाल झंडा शुरू से ही देश में जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करते रहा है. हजारीबाग सीट से भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, चतरा से बनवारी साव व दुमका से छाया कौल चुनाव लड़ेंगे.
सम्मेलन में पार्टी के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा देश को बांटना चाहती है. जनता सब देख रही है. ऐसे दलों से जनता ऊब चुकी है. विकास थम गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. सम्मेलन को पीके गांगुली, महेंद्र पाठक, जीवलाल महतो, कन्हैया सिंह, विंध्याचल बेदिया, रामफल बेदिया ने भी संबोधित किया.
सम्मेलन में विनोद मिश्र, रामबिलास यादव, जमालुद्दीन, सुभाष यादव, साबिर अंसारी, नरेश मंडल, विनोद पासवान, सतीश सिंह, नारायण प्रजापति, भोला राम, नगीना सिंह, कंचन सिंह, अन्नू देवी, रीना देवी, सत्यनारायण साहू, प्रभात कुमार, बीरबल बेदिया, सीमा राय, कैलाश राउत, तुलेश्वर उरांव, विनोद पासवान, जुगल पासवान आदि उपस्थित थे.