27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार

रामगढ़ : जेल में बंद अपराधी अमन साव गिरोह के 13 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को एसडीपीओ श्रीराम समद ने यह जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि 10 व 11 जनवरी की रात अशोक सिनेमा हॉल के पीछे छापामारी कर 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी किसी अपराध को अंजाम देने […]

रामगढ़ : जेल में बंद अपराधी अमन साव गिरोह के 13 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को एसडीपीओ श्रीराम समद ने यह जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि 10 व 11 जनवरी की रात अशोक सिनेमा हॉल के पीछे छापामारी कर 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थ़े गिरफ्तार अपराधियों ने ही 27 दिसंबर 2016 की रात लेवी के लिए कुजू रेलवे साइडिंग में फायरिंग की थी. उक्त फायरिंग में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है. इन अपराधियों द्वारा व्यवसायियों व ठेकेदारों को रंगदारी के लिए फोन कर धमकी दी जाती थी.

ये अपराधी पकड़े गये : गिरफ्तार अपराधियों में रांची, हजारीबाग, गिरिडीह और रामगढ़ जिले के हैं. इनमें हजारीबाग के पदमा सरइया निवासी सत्यजीत कुमार केशरी, रांची जिला के गोंदा थाना क्षेत्र निवासी प्रिंस कुमार, गिरिडीह के बनियापुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी शंकर कुमार दास, भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सयाल क्वार्टर निवासी अभिषेक कुमार सिंह, भुरकुंडा रिवर साइड निवासी योगेंद्र कुमार व अखिलेश कुमार सिंह, भुरकुंडा थाना के केकेसी निवासी राजकुमार, सयाल दोतल्ला निवासी राजेन्द्र कुमार उरांव, भुरकुंडा शिव मंदिर पोड़ा निवासी बबलू कुमार, पतरातू के रोचाप निवासी शहादत अंसारी, रामगढ़ दुसाध मुहल्ला निवासी सुभाष कुमार पासवान, पतरातू के कुंदन कुमार व सयाल भुरकुंडा निवासी संजय कुमार भारती शामिल हैं.

आपराधिक इतिहास रहा है, पहले भी जा चुके हैं जेल

गिरफ्तार अपराधियों में से कई पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. सत्यजीत कुमार केशरी (भुरकुंडा) को एक चिकित्सक से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

संजय भारती आर्म्स एक्ट में व सुभाष कुमार पासवान भाजपा के नगर अध्यक्ष बबलू सोनकर हत्याकांड मामले में व आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था. गिरफ्तार अपराधी शहादत अंसारी सुशील श्रीवास्तव गुट के मुख्य अपराधी रियाज अंसारी का भाई है. सत्यजीत कुमार केशरी व संजय कुमार भारती द्वारा 27 दिसंबर की रात कुजू रेलवे साइडिंग में रंगदारी के लिए फायरिंग की गई थी.

अपराधियों के पास से पिस्तौल व सामान जब्त

दो नाइन एमएम का देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, एक चाकू, बिना नंबर की एक ऑल्टो कार, पैसन प्रो मोटरसाइकिल (जेएच 02एल-3942) व 13 मोबाइल बरामद़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें