सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र अंतर परियोजना वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
Advertisement
उरीमारी बना ओवरऑल चैंपियन
सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र अंतर परियोजना वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न अश्विनी पुरुष व मिस ललिता महिला वर्ग में चैंपियन. उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र अंतर परियोजना वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. उरीमारी परियोजना ने 160 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जताया. सयाल 145 अंकों के साथ उप विजेता रहा. […]
अश्विनी पुरुष व मिस ललिता महिला वर्ग में चैंपियन.
उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र अंतर परियोजना वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. उरीमारी परियोजना ने 160 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जताया. सयाल 145 अंकों के साथ उप विजेता रहा. पुरुष वर्ग में सयाल के अश्विनी कुमार सिंह व महिला वर्ग में सौंदा डी की मिस ललिता चैंपियन रहे. खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बरका-सयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा व सम्मानित अतिथि सीसीएल के महाप्रबंधक वेलफेयर वीएन प्रसाद ने पुरस्कार प्रदान किया. महाप्रबंधक वेलफेयर ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र स्पोर्ट्स आयोजनों को सफलतापूर्वक आयोजित करने में पूरे सीसीएल में नंबर एक पर है. उन्होंने वर्ष 2017-18 में सीसीएल इंटर एरिया स्पोर्ट्स की मेजबानी बरका-सयाल क्षेत्र को देने की घोषणा की.
प्रकाश चंदा ने कहा कि बिरसा परियोजना ने अंतर परियोजना खेलकूद का सफलता पूर्वक आयोजन किया है. उन्होंने अंतर परियोजना खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेवारी उरीमारी के पीओ प्रशांत वाजपेयी को दी. इस अवसर पर पीओ बीबी मश्रा, प्रशांत वाजपेयी, एसके सिंह, जेएन गुप्ता, डीके रामा, आरके सिन्हा, डॉ एचके सिंह, संजय कुमार, आइडीपी सिंह, मुखिया कमला यादव, विंध्याचल बेदिया, संजीव बेदिया, पीडी सिंह, अशोक शर्मा, सुखदेव प्रसाद, बासुदेव साव, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, यूके राय, दसई मांझी, बृजकिशोर उपस्थित थे. गुरुकुल स्कूल के बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये.
उरीमारी लगातार चैंपियन : इंटर एरिया स्पोर्ट्स टीम चैंपियनशिप का खिताब लगातार उरीमारी की टीम ने अपने नाम किया है. टीम ने 160 अंकों के साथ यह खिताब जीता. उप विजेता सयाल को 145, भुरकुंडा को 139, बिरसा परियोजना को 132, सौंदा डी सेंट्रल सौंदा को 104, महाप्रबंधक कार्यालय को 48 अंक मिला. प्रतियोगिता में प्रक्षेत्र से 131 खिलाड़ी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement