24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में उमड़े लोग

बरकाकाना : जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार सोमवार को मनाया गया. चौनगड़ा, अम्बवाटांड़, हेहल, केलूवापतरा, घुटूवा, नयानगर, दुर्गी, बरकाकाना, मसमोहना, पीरी गांव से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग इसलामी परचम लहराते चल रहे थे. घुटूवा दो नंबर गेट पर सभी का मिलान हुआ. यहां से जुलूस मजार, दुर्गी मदरसा, थाना चौक मेन रोड फोरलेन […]

बरकाकाना : जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार सोमवार को मनाया गया. चौनगड़ा, अम्बवाटांड़, हेहल, केलूवापतरा, घुटूवा, नयानगर, दुर्गी, बरकाकाना, मसमोहना, पीरी गांव से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग इसलामी परचम लहराते चल रहे थे.
घुटूवा दो नंबर गेट पर सभी का मिलान हुआ. यहां से जुलूस मजार, दुर्गी मदरसा, थाना चौक मेन रोड फोरलेन होते हुए हेहल पहुंचा. नारा-ए-तकबीर, नारा-ए-रिसालत, सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा आदि नारे से क्षेत्र गूंजता रहा. हेहल पहुंचने पर जलसे का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत कारी गुलाम रसूल ने कुरआन की तिलावत से की. सदारत मुफ्ती अब्दुल कुद्दुस मिसवाही ने की.
संचालन ताहिर हुसैन ने किया. जलसे में मौलाना सद्दाम हुसैन, मौलाना आलम रजा, मौलाना सिद्दीकुल कादरी, मौलाना अकरम रजा, मौलाना मेहंदी हसन, मौलाना तकीउजम्मा, हाफिज अब्दुल रहमान, मौलाना तारिक अनवर, कारी असलम, शाहिद रजा नूरी, हफीजुर्र रहमान, जहीर अंसारी, रूस्तम अंसारी, हाजी मो खलील, हाजी अब्दुल रशीद, क्यामुद्दीन अंसारी, मोबिन खान, इकबाल खान, आफताब आलम, नसीम अख्तर, अनवर हुसैन, इदरीश अंसारी, शौकत अली, अमनानुल्लाह अंसारी, शब्बीर अली, गयासुद्दीन, खालिद, डॉ सुलेमान, डॉ अफजल इब्राहिम, मो हलीम, मो जकाउल्लाह, अब्दुल बारिक, महताब समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें