पतरातू : पीटीपीएस न्यू मार्केट में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक नोट, कमल पर वोट अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता लोगों के पास एक नोट कमल पर वोट की अपील लेकर पहुंचे. मौके पर बमबम रजक, अजय रजक, दीपक कुमार आदि शामिल थे.
भुरकुंडा. नीचे धौड़ा भुरकुंडा क्षेत्र में भाजपा ने सोमवार को एक नोट एक वोट कार्यक्रम चलाया. इसका नेतृत्व सूरज राम कर रहे थे. घर-घर जाकर लोगों को नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन मांगा गया. सूरज राम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश का संपूर्ण विकास हो सकता है. अभियान में अनिल, साकेत, मुकेश राम आदि शामिल थे.