भुरकुंडा/बरकाकाना. बरकाकाना-कोडरमा रेल लाइन चालू होने से यहां के लोग काफी उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि यह वर्षों पुराना सपना था, जो अब हकीकत में बदला है. इससे आवागमन सुगम होगा. नयानगर बरकाकाना के रहने वाले शिक्षक पुत्र जफर इकबाल ने कहा कि पुरखों के गांव गया जाने में काफी सहूलियत होगी. पूर्व में ट्रेन से यह मार्ग काफी लंबा व दुरूह था. भुरकुंडा निवासी शत्रुघ्न का कहना है कि यह रूट चालू होने से हजारीबाग, रामगढ़, रांची मार्ग के बस मालिकों की धांधली स्वत: कम हो जायेगी. वर्तमान में रामगढ़ से हजारीबाग जाने के लिए एक मात्र साधन बस होने का वे लोग गलत फायदा उठाते हैं.
घुटूवा निवासी फूलवंती देवी हजारीबाग जिले की मूल निवासी हैं. वे कहती हैं कि बस व कार में बैठने में उन्हें चक्कर आता है. इसलिए वे गांव नहीं जाया करती थीं. अब ट्रेन चलने से उनकी समस्या सुलझ गयी है. बरकाकाना निवासी बिंदिया देवी की भी कुछ ऐसी ही समस्या है. ट्रेन चलने से वे काफी खुश हैं. भुरकुंडा निवासी शिक्षक अखिलेश सिंह उत्तर बिहार के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि अब वाया कोडरमा वे ट्रेन के कम किराये का लाभ उठा कर गांव जा सकेंगे. भुरकुंडा के व्यवसायी श्याम किशोर सिंह कहते हैं कि यह रूट चालू होने से व्यवसाय को लेकर किसी भी रूट में जाने में आसानी होगी. पूर्व में बरकाकाना से वाया पतरातू होकर व्यवसायिक दृष्टिकोण से पटना, दिल्ली जाने में काफी समय लगता था. घुटूवा के रहने वाले एमए के छात्र कुश व रामगढ़ कॉलेज में बीकॉम के छात्र राहुल कहते हैं कि अब ट्रेन से कम पैसे में विभिन्न जगहों पर इंटरव्यू में कम समय में पहुंच सकेंगे.