Advertisement
छात्रों को संविधान की जानकारी हो
रामगढ़ : रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आचार्य राजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं के समक्ष संविधान के प्रस्तावना का पाठ किया. साथ ही निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में संविधान दिवस की […]
रामगढ़ : रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आचार्य राजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं के समक्ष संविधान के प्रस्तावना का पाठ किया.
साथ ही निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में संविधान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के हर विद्यार्थी को अपने देश के संविधान की जानकारी होनी चाहिए. साथ ही संविधान में बताये गये कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. यह भी बताया गया कि जिन छात्र-छात्राओं ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया है.
उनका नाम सीबीएसइ के वेबसाइट पर दर्ज किया गया है. प्रश्नमंच प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ तक के वर्ग में प्रथम एश्वर्या कोठारी, द्वितीय नैना विश्वकर्मा तथा तृतीय दृष्टि प्रिया रहीं. वहीं कक्षा नौ से 10 तक के छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान भानु प्रताप भारती, द्वितीय अनिका कुमारी तथा तृतीय स्थान रुचि कुमारी वर्मा ने हासिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement