Advertisement
जुबिली कॉलेज में तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
मैदान में बचे आठ प्रत्याशी भुरकुंडा : छात्र संघ चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद जुबिली कॉलेज में विभिन्न पदों के झारखंड छात्र मोरचा के तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया. जिनका नामांकन रद्द हुआ उनमें विकास कुमार महतो, लक्ष्मी कुमारी व पूजा कुमारी शामिल हैं. अब कॉलेज में […]
मैदान में बचे आठ प्रत्याशी
भुरकुंडा : छात्र संघ चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद जुबिली कॉलेज में विभिन्न पदों के झारखंड छात्र मोरचा के तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया. जिनका नामांकन रद्द हुआ उनमें विकास कुमार महतो, लक्ष्मी कुमारी व पूजा कुमारी शामिल हैं. अब कॉलेज में सिर्फ आठ प्रत्याशी मैदान में बच गये हैं. इनमें अध्यक्ष पद के लिए प्रीति कुमारी, श्रीओम कुमार, उपाध्यक्ष विकेस कुमार सिंह, शिवम कुमार, सचिव पद दीपक आनंद मेहता, आदित्य राज पासवान, संयुक्त सचिव पद पर स्मिता कुमारी व संजु कुमारी शामिल हैं. 23 नवंबर को नाम वापस लिया जा सकता है. इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी.
इधर, चुनाव मैदान में आजसू, अभाविप, एनएसयूआइ, झारखंड छात्र मोरचा के प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं. आजसू ने जुबिली व जेएम कॉलेज में प्रचार अभियान चला कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
विश्वरंजन सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं के प्रति आजसू शुरू से ही गंभीर रही है. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में दोनों कॉलेजों के शिक्षक सक्रिय हैं.
उम्मीदवारी रद्द होने पर जतायी नाराजगी
जेएम कॉलेज भुरकुंडा में छात्र संघ चुनाव में झारखंड छात्र मोरचा के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक मुंडा का नामांकन रद्द करने पर झामुमो ने नाराजगी जतायी है. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने इसे साजिश करार दिया है. कहा है कि कॉलेज प्रशासन ऐसा एक छात्र संघ को मदद पहुंचाने के लिए कर रहा है. इसके विरोध में यूनिवर्सिटी को लिखित शिकायत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement