Advertisement
स्वास्थ्य के साथ स्वच्छता जरूरी
रामगढ़ : स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने की अहम जिम्मेवारी साहिया की है. सहिया सरकार की अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का काम करती है. उक्त बातें उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला स्तरीय साहिया सम्मेलन में शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड के सभागार में कही. उन्होंने कहा कि साहिया अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता को […]
रामगढ़ : स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने की अहम जिम्मेवारी साहिया की है. सहिया सरकार की अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का काम करती है. उक्त बातें उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला स्तरीय साहिया सम्मेलन में शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड के सभागार में कही.
उन्होंने कहा कि साहिया अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर आम ग्रामीणों को जागृत करें. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने को लेकर भी प्रेरित करें. समय-समय पर अपने निकट के कस्तूरबा विद्यालय जाकर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कई उदाहरण देकर साहियाओं को मोटिवेट किया. कहा कि आप सभी के सकारात्मक सहयोग से जिला स्वास्थ्य में काफी बेहतर कर सकता है. साथ ही जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं है उन्हें शौचालय निर्माण के लिए जागरूक करने की बात कही.
डीडीसी सुनील कुमार ने कहा कि साहियाओं द्वारा की जानेवाली स्वास्थ्य सेवाओं से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आ रही है. सीएस डॉ सुनील उरांव ने कहा कि साहिया स्वास्थ्य की पहिया है. सरकार द्वारा दी जानेवाली तमाम महत्वपूर्ण सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में इनकी महती भूमिका है. उन्होंने कहा कि साहियाओं को एनआरएचएम की सभी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है. स्टेट प्रतिनिधि डॉ संजय कुमार ने उपायुक्त से साहियाओं को सरकार की तमाम अन्य सेवाओं की जानकारी के लिए कार्यशाला आयोजित करने की बात कही. ताकि साहिया स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अन्य सरकारी योजनाओं को लेकर भी लोगों को जागरूक कर सके. सम्मेलन को डॉ केएन प्रसाद, डॉ अशोक कुमार पाठक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह, डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, डॉ जेसी दास, डॉ स्वराज, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ दिलीप कुमार, डीडीएम मो जाहिद, डीएमएम तारापद कोयरी, डीपीसी उदयशंकर प्रसाद सहित बीटीटी व जिला की तमाम साहिया मौजूद थीं. कार्यक्रम का संचालन बीटीटी कंचन पाठक ने किया.
इससे पूर्व सम्मेलन का विधिवत उदघाटन उपायुक्त ने किया.
12 साहिया व चार वीएचएसएनसी को किया गया सम्मानित : उपायुक्त ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जिला के 12 साहियाओ व चार वीएचएसएनसी को प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया. सम्मानित किये जानेवालों में सुनीता देवी उकरीद, आरतीमनी मंडल मरार, मेहबूबा परवीन बसंतपुर, सलमा खातून करमा, अनिता देवी लइयो, भारती देवी रकुवा, रीता देवी सरगडीह, गीता देवी कमता, मनोरमा सिन्हा पटेलनगर, नीतू सिंह रोचाप, सविता देवी केके स्याल को सम्मानित किया गया. जबकि वीएचएसएनसी के लिए ग्राम कारो दुलमी, ओरला मांडू, मगनपुर गोला व तेलियातू पतरातू को भी सम्मानित किया गया.
राज्यस्तर के पुरस्कृत साहिया को दिया गया स्कूटी : मौके पर राज्य स्तर पर पुरस्कृत साहिया मीना अंथोनी पतरातू को बेहतर कार्य के लिए स्कूटी प्रदान किया गया. डीसी राजेश्वरी बी, डीडीसी सुनील कुमार, सीएस डॉ सुनील उरांव ने साहिया को स्कूटी की चाबी दी. मौके पर इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ काम करने की सलाह अन्य साहियाओं को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement