Advertisement
सिकंदर बाउरी हत्याकांड मामले में चार को जेल
जारी है पुलिस की तफ्तीश भुरकुंडा : सौंदा बस्ती निवासी झापा नेता सिकंदर बाउरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में जयनगर का अब्दुल अंसारी, पीटीपीएस की रमणिका गांधी, सिकंदर बाउरी का चालक सौंदा डी जयनगर निवासी अकबर अंसारी व जयनगर का मुंशी असगर अंसारी शामिल […]
जारी है पुलिस की तफ्तीश
भुरकुंडा : सौंदा बस्ती निवासी झापा नेता सिकंदर बाउरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में जयनगर का अब्दुल अंसारी, पीटीपीएस की रमणिका गांधी, सिकंदर बाउरी का चालक सौंदा डी जयनगर निवासी अकबर अंसारी व जयनगर का मुंशी असगर अंसारी शामिल है. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को हत्याकांड में इनकी संलिप्तता का पता चला है.
दरअसल रमणिका गांधी का पूर्व में बलकुदरा आउटसोर्सिंग खदान में पीएलआर कंपनी के अंतर्गत ट्रांस्पोर्टिंग का काम था. जिसकी देखरेख सिकंदर बाउरी किया करता था. बाद में दोनों के बीच अनबन हुई थी. इसके बाद सिकंदर ने लाइजनिंग कर रमणिका को हटा कर रांची के प्रभाकर तिर्की को ट्रांस्पोर्टिंग का काम दिलवा दिया था. इस बात को लेकर रमणिका सिकंदर से काफी नाराज थी. पुलिसिया पूछताछ में यह मुख्य बिंदु था. इसमें सभी चारों आरोपियों के बयान परस्पर विरोधाभासी थे.
पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने दो-तीन अन्य नाम आये हैं. एसपी डॉ एम तमिल वाणन के अनुसार, उनलोगों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है. इसके बाद इस हत्याकांड पर से पूरी तरह परदा उठ जायेगा. एसपी ने बताया कि रमणिका व सिकंदर में आपसी रंजिश थी, जो हत्या के लिए पर्याप्त वजह हो सकता है. इसमें सिकंदर के सहयोगी की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता. इसके आधार पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
एसपी ने बताया कि इस मामले में रमणिका के सहयोगी निजाम सेभी पूछताछ चल रही है. इधर, रमणिका के भाई विष्णु देव प्रसाद गांधी ने एसपी को आवेदन देकर अपनी बहन को निर्दोष बताते हुए कहा है कि रमणिका समाजसेवी है. सिकंदर की हत्या से उसका कोई लेना-देना नहीं है. साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement