Advertisement
देश की सुरक्षा की शपथ ली
बरकाकाना : केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में सोमवार को कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसकी शुरुआत लौह पुरुष की जयंती पर आयोजित एकता दिवस मना कर की गयी. महाप्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों व कोयला कर्मियों को देश की अखंडता व एकता बनाये रखने के लिए आंतरिक सुरक्षा में हर संभव मदद करने की […]
बरकाकाना : केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में सोमवार को कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसकी शुरुआत लौह पुरुष की जयंती पर आयोजित एकता दिवस मना कर की गयी. महाप्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों व कोयला कर्मियों को देश की अखंडता व एकता बनाये रखने के लिए आंतरिक सुरक्षा में हर संभव मदद करने की शपथ दिलायी.
महाप्रबंधक ने दीप प्रज्वलित कर विजिलेंस सप्ताह की शुरुआत की. सर्तकता विभाग रांची मुख्यालय के वरीय प्रबंधक स्वयं प्रकाश ने उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार का विरोध करने, रिश्वत लेन-देन बंद करने की शपथ दिलायी. उन्होंने आधार कार्ड के नंबर के साथ भ्रष्टाचार का विरोध करने के मुहिम से जुड़ने की अपील की. श्री प्रकाश ने सभी से किसी भी कार्य के बदले रिश्वत मांगे जाने पर विजलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचित करने की बात कही. सतर्कता विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थानीय ठेकेदारों व अन्य सप्लायरों के साथ बैठक कर बिल भुगतान से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की. ठेकेदारों ने ओवरसीयर की कमी के कारण बिल भुगतान में विलंब होने का मामला उठाया. दोपहर में एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ.
इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. मौके पर एसओपी केके सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार, जेबीआर कुजूर, पी कर्माकर, भरत मुंडा, दिनेश प्रसाद, आरके दराद, पीके कच्छप, राजेश्वर सिंह, एसएस प्रसाद, कुणाल, विजय प्रकाश ओझा, राजेश शर्मा, मनोज सिन्हा, राजकुमार अग्रवाल, संजय लाला, जितेंद्र सिंह, मंगेश सिंह, अकील अहमद, मो सुलेमान अंसारी, रामा ठाकुर, मो ग्यासुद्दीन, अजय सिंह, रणविजय विश्वकर्मा व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement