21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय हैं, बावजूद खुले में जाते हैं लोग

गिद्दी (हजारीबाग) : जिला प्रशासन के लिए अच्छी खबर नहीं है. डाड़ी प्रखंड में अधिकांश शौचालय बनने के बाद भी कई लोग खुले में शौच करने जा रहे हैं. उन्हें शौचालय से बेहतर खुले में शौच करना लग रहा है. इन लोगों पर दवाब बनाया जा रहा है, पर ये नहीं मान रहे हैं. इनकी […]

गिद्दी (हजारीबाग) : जिला प्रशासन के लिए अच्छी खबर नहीं है. डाड़ी प्रखंड में अधिकांश शौचालय बनने के बाद भी कई लोग खुले में शौच करने जा रहे हैं. उन्हें शौचालय से बेहतर खुले में शौच करना लग रहा है. इन लोगों पर दवाब बनाया जा रहा है, पर ये नहीं मान रहे हैं. इनकी सोच नहीं बदली, तो प्रशासन को जोर का झटका लग सकता है.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत डाड़ी प्रखंड में लगभग आठ हजार शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण में सरकार लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. अधिकांश शौचालय बन कर तैयार है. कुछ शौचालय का निर्माण कार्य होना बाकी है. जिला प्रशासन ने डाड़ी प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए प्रशासन जोर-शोर से कार्य करा रहा है. डाड़ी पंचायत के ढटवा टोला में शौचालय बना हुआ है, लेकिन यहां के लोग खुले में शौच करने जा रहे हैं.
मुखिया अनिता देवी ने उन लोगों को चेतावनी दी है कि खुले में शौच जाने वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जायेगा. उनके इस दवाब का भी असर नहीं दिख रहा है. बात सिर्फ डाड़ी पंचायत की ही नहीं है. प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी कई लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं. इस तरह की खबरें लगातार मिल रही है. प्रशासन
के लिए यह नयी परेशानी खड़ी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें