21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि मुआवजा घोटाले की जांच हो : फागू

रामगढ़ : फोरलेन सड़क निर्माण में मांडू स्थित हेसागढ़ा के जोड़ाकरम टोला में विस्थापितों के मुआवजा भुगतान में 3.45 करोड़ की राशि का गबन किया गया है. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने सरदार अनमोल सिंह के आवास पर शनिवार को प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि रैयतों के लिए पांच करोड़ […]

रामगढ़ : फोरलेन सड़क निर्माण में मांडू स्थित हेसागढ़ा के जोड़ाकरम टोला में विस्थापितों के मुआवजा भुगतान में 3.45 करोड़ की राशि का गबन किया गया है. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने सरदार अनमोल सिंह के आवास पर शनिवार को प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि रैयतों के लिए पांच करोड़ की राशि अलार्ट की गयी थी. इसमें 1.33 करोड़ का भुगतान किया गया.
उन्होंने कहा कि कर्मचारी, अधिकारी व बिचौलियों की मिलीभगत से विस्थापितों को उनका मुआवजा भुगतान नहीं हो पाया है. पार्टी की मांग है कि एक माह के अंदर सरकार इस मामले की जांच कर इसमें संलिप्त लोगों को जेल के अंदर भेजे और मूल विस्थापितों को उनका मुआवजा राशि का भुगतान करे. उन्होंने कहा कि 26 सितंबर तक इस मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं की गयी तो 27 सितंबर को हेसागढ़ा फोरलेन सड़क को जाम किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 व झारखंड पुनर्वास नीति के तहत भैरवी जलाशय के विस्थापितों को जमीन के बदले जमीन व मुआवजा की राशि का भुगतान नहीं कर इस कानून का सरकार द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है. प्रेसवार्ता में जिला सचिव अनमोल सिंह, रामचंद्र वर्मा, महेंद्र मुंडा, सुदर्शन महतो, रंजीत बेसरा, रामविलास मुंडा, बोधन मांझी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें