चैनपुर : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव कुम्हारवार में मंगलवार रात चोरों ने सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी महादेव ठाकुर के आवास से 54 हजार नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में महादेव ठाकुर ने वेस्ट बोकारो ओपी में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि देर रात चोर पीछे के दरवाजे से अंदर घुस गये और घर में रखे एक बक्से का ताला तोड़ दिया, जबकि दूसरे बक्से व एक सुटकेश को घर के पिछवाड़े बारी में ले गये.
इसे तोड़ कर उसके अंदर रखे सामान की चोरी कर ली. चोरों ने एक सोने के कान की बाली, एक जोड़ा सोने का हार, एक सोने का चेन, सोना का मंगलसूत्र एक पीस, सोना का लॉकेट दो पीस, बजरंग बली का लॉकेट दो पीस, सोना का कंगन दो पीस, सोने की अंगुठी दो पीस, चांदी का पायल तीन जोड़ा, चांदी का लॉकेट तीन जोड़ा, चांदी का कंगन एक जोड़ा, चांदी का हार तीन पीस, जरूरी दस्तावेज सहित नकद 54 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना के बाद छानबीन को लेकर ओपी प्रभारी राधेश्याम राम घटनास्थल पहुंच कर जानकारी ली.