पतरातू : पतरातू क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा प्रखंड मुख्यालय चौक पर झारखंड के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह का पुतला दहन किया गया. ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड विखंडन, निजीकरण आउट सोर्सिग की गलत नीतियों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की शांति भंग होने के विरोध में मंत्री का पुतला दहन किया. इसके पूर्व ग्रामीणों ने शहीद चौक, बाजारटांड़, स्टेशन रोड से प्रखंड मुख्यालय चौक तक शव यात्र भी निकाली. ग्रामीणों ने मंत्री व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. शव यात्र प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के बाद पुतला दहन किया गया. इसके बाद राज्यपाल को संबोधित प्रखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया.
इसमें विद्युत बोर्ड द्वारा निजीकरण का रास्ता अपनाते हुए गठित फ्रेंचाइजी का विरोध किया गया है. कहा गया है कि फ्रेंचाइजी व्यवस्था से ग्रामीण व शहरी बिजली उपभोक्ताओं में भय का माहौल है व सरकार के प्रति रोष व्याप्त है. फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के घर में जबरन मीटर लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि पूर्व में सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रियायत दर पर प्रति माह 120 रुपये लिये जाते थे. ज्ञापन में उक्त समस्याओं पर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.
अन्यथा इसके विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. झाविमो नेता दुर्गाचरण प्रसाद ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो एक दिवसीय सांकेतिक उपवास के बाद अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. कार्यक्रम में पंसस गिरजेश कुमार, मनमोहन पाठक, विजय सोनी, अशोक पाठक, विरेंद्र प्रसाद, त्रिलोकी गिरी, निरंजन कुमार, अब्दुल कयूम अंसारी, अनूप प्रसाद, राजेश प्रसाद, संजीव शर्मा, संदीप मुंडा, रविकांत गुप्ता, शिवचरण प्रसाद साहू, महेश प्रसाद, रोबिन तिग्गा, कृष्णा प्रसाद, रामप्रवेश मुंडा, सुदर्शन प्रसाद, सुशील सिंह, राजेंद्र रवि, ललन प्रसाद, अमोद प्रसाद आदि शामिल थे.