जिले के सभी प्रखंडों के कल्याण पदाधिकारी को डीसी ने पत्र भेजा
मांडू : उपायुक्त ने जिले में निवास कर रहे बिरोहर जाति के लोगों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर सभी प्रखंडों के कल्याण पदाधिकारी को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि आये दिन बिरहोर जाति के लोगों को बीमारी से ग्रसित होने, खाने का अनाज नहीं रहने या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आदि से वंचित रहने की सूचना मिलती रहती है. ऐसे में उन्होंने सभी प्रखंडों के कल्याण पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बिरहोर जाति के लोगों के टोलों में जाकर उन्हें रहने का घर, खाने का राशन, पीने का पानी, विधवा पेंशन, वृद्वा पेंशन, स्वास्थ्य चेकअप एवं अन्य सरकारी लाभ नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बिरहोर परिवारों को कौशल विकास से जोड़ने व आर्थिक सशक्तिकरण एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई करने की बात कही.
सर्वेक्षण कर सुविधा उपलब्ध करायें : बीडीओ
उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ जयकुमार राम ने बिरहोर परिवारों को सभी सरकारी लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत सेवक व मुखिया को पत्र दिया है. पत्र में उन्होंने पंचायत सेवक व मुखिया को अपने-अपने क्षेत्र में बिरहोर परिवारों के टोलों में जाकर आवश्यक सर्वेक्षण कर सभी प्रकार की सुविधा निश्चित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.