रामगढ़ : अनियंत्रित ट्रक (407) के डिवाइडर में टकराने से उसमें सवार 14 छऊ कलाकार दामोदर नदी में िगर गये. इस हादसे में छऊ कलाकार रवि मुंडा की मौत हो गयी, जबकि 24 लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार रात लगभग 11 बजे की है. 14 लोग नदी में गिर गये, जिसमें 13 लोगों को घायल अवस्था में नदी से निकाला गया. एक व्यक्ति लापता है. घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ में इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. घटना की सूचना पर रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिलवाणन घटनास्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य तेजी से कराया. राहत का काम देर रात लगभग एक बजे तक चला. लापता उत्तम महतो की खोजबीन सुबह भी की गयी. 407 पर सवार सभी लोग रानीडीह (थाना झालदा), जिला पुरूलिया (बंगाल) के रहनेवाले हैं.
कैसे घटी घटना : मंगलवार रात कैथा दामोदर नद के समीप फोरलेन पर पड़े मृत जानवर को देख कर चालक ने संतुलन खो दिया. इसके बाद 407 असंतुलित होकर फोरलेन के डिवाइडर पर चढ़ गया. इससे वाहन की छत पर सवार 14 लोग दामोदर नदी में जा गिरे.