19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन महोत्सव आज, मुख्यमंत्री शामिल होंगे

पतरातू : जयनगर पतरातू में शुक्रवार को होनेवाले वन महोत्सव कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के दल ने स्थल का निरीक्षण किया.वन व पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, पीसीसीएफ एके प्रभाकर, स्पेशल सचिव एके सतयोगी, वाइके सिंह चौहान, पीके शर्मा, वाइके दास, कुलवंत सिंह, डीसी राजेश्वरी बी, एसपी डॉ एम तमिल वाणन, […]

पतरातू : जयनगर पतरातू में शुक्रवार को होनेवाले वन महोत्सव कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के दल ने स्थल का निरीक्षण किया.वन व पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, पीसीसीएफ एके प्रभाकर, स्पेशल सचिव एके सतयोगी, वाइके सिंह चौहान, पीके शर्मा, वाइके दास, कुलवंत सिंह, डीसी राजेश्वरी बी, एसपी डॉ एम तमिल वाणन, एसडीओ किरण पासी, एसडीपीओ श्रीराम समद व डीएसपी वीरेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से यहां पहुंचेंगे.
सीएम के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक निर्मला देवी व प्रधान सचिव भी पहुंचेंगे. संबोधन से पूर्व मुख्यमंत्री पौधरोपण करेंगे. इधर, सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पिठोरिया से लेकर पतरातू तक वन विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर पौधरोपण किया जा रहा है. मौके पर डीएफओ केके त्रिपाठी, बीडीओ अभिनव स्वरूप, सीओ रितेश जायसवाल व रेंजर राजेश कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें