28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात साल बाद गांव में आयी बिजली

भाजपा सांसद के प्रतिनिधि ने किया खिजुरिया में 25 केबीए ट्रांसफारमर का उदघाटन कुजू : आरा दक्षिणी पंचायत के मुसलिम बहुल गांव खिजुरिया बस्ती में गुरुवार को भाजपा सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह ने 25 केबीए ट्रांसफारमर का उदघाटन किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि इस गांव में सात वर्ष पहले बिजली कट गयी थी़ […]

भाजपा सांसद के प्रतिनिधि ने किया खिजुरिया में 25 केबीए ट्रांसफारमर का उदघाटन
कुजू : आरा दक्षिणी पंचायत के मुसलिम बहुल गांव खिजुरिया बस्ती में गुरुवार को भाजपा सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह ने 25 केबीए ट्रांसफारमर का उदघाटन किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि इस गांव में सात वर्ष पहले बिजली कट गयी थी़
जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी होती थी़ सात वर्ष के पश्चात दोबारा ट्रांसफारमर लगने से यहां के लोगों को अब सुविधा होगी़ उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के प्रति वे हमेशा तैयार रहते है़
यहां के ग्रामीणों द्वारा बार बार जब बिजली लाने का आग्रह किया गया़ तो इस बात के लिए वे विभाग के अधिकारियों से मिल कर यहां की समस्याओं से अवगत कराया़ अंतत: सात वर्ष बाद यहां पर बिजली आ ही गयी़ वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि मुसलिम समुदाय के करीब 22 घरों वाले इस गांव की आबादी लगभग 200 है़ पहले यहां पर कॉलोनी से होते हुए बिजली आयी थी़ सात वर्ष पहले एक वाहन द्वारा कई बिजली के पोल व तार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था़ जिससे यहां पर बिजली कट गयी थी़
भाजपा नेता कुमार महेश सिंह के प्रयास से ही सात वर्ष बाद यहां पर बिजली बहाल हो पायी है. जिससे ग्रामीणों में उत्साह है़ मौके पर नसीम अंसारी, सरफराज, गुलाम, शाबिर, ताहिर, मासुक, मुमताज, मिराज, सलमान, सलीमुन निशा, शाहजादी, मो ताहिर,शाहीला खातुन, जमीला खातुन, नसीमा बानो, सीमा बानो, आसीम अंसारी, वाजिद अंसारी, बिजली मिस्त्री शिबु प्रजापति, बसंत प्रजापति आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें