Advertisement
आदित्य के भाई की 29 साल पहले भुरकुंडा में हुई थी हत्या
भुरकुंडा : गया में मारे गये व्यवसायी व छात्र आदित्य सचदेव के चचेरे भाई डिंपल सचदेव की भी हत्या हुई थी. यह घटना 29 वर्ष पूर्व 1987 की है. डिंपल को भी गोली मारी गयी थी. दुर्गा पूजा के अष्टमी की रात पतरातू से अपने साथियों के साथ डिंपल बाइक से घुटूवा स्थित दुर्गा पूजा […]
भुरकुंडा : गया में मारे गये व्यवसायी व छात्र आदित्य सचदेव के चचेरे भाई डिंपल सचदेव की भी हत्या हुई थी. यह घटना 29 वर्ष पूर्व 1987 की है. डिंपल को भी गोली मारी गयी थी. दुर्गा पूजा के अष्टमी की रात पतरातू से अपने साथियों के साथ डिंपल बाइक से घुटूवा स्थित दुर्गा पूजा मेला देखने जा रहा था. भुरकुंडा-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर जुबिली कॉलेज मोड़ के समीप उसे गोली लगी थी.
इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. उस वक्त हत्या का आरोप पतरातू के दबंग विभूति शर्मा पर लगा था. डिंपल भी आदित्य की तरह बिना किसी खास वजह के असमय काल के गाल में समा गया था. दरअसल उस वक्त पतरातू में स्क्रैप व्यवसाय व रेलवे के ठेका में रंगदारी वसूली का मामला चरम पर था. इसे लेकर भोला पांडेय गुट व विभूति शर्मा गुट में आपसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जबरदस्त तनाव चल रहा था. डिंपल का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मेला देखने के लिए पांडेय गुट के सदस्यों के साथ जा रहा था.
बताया जाता है कि विभूति शर्मा के शूटरों का निशाना पांडेय गुट का करीबी सदस्य था. लेकिन गोली निर्दोष डिंपल को जा लगी. मौके पर डिंपल ने दम तोड़ दिया. डिंपल के छोटे सगे भाई रवि ने बताया कि गया में मारा गया आदित्य उसका अपना चचेरा भाई है. उसके दादा भीमसेन सचदेव पंजाब से गया व्यवसाय के लिए आये थे. उसके पिता स्व हरदेव सिंह पांच भाई थे. पूरा परिवार गया में ही रहता था. लगभग छह दशक पहले उसके पिता स्व हरदेव सिंह पतरातू ठेकेदारी करने के लिए आये थे. उनके साथ उनके एक और भाई भी यहां आये थे. यहां पांव जमने के बाद वीणा टॉकिज के समीप पेट्रोल पंप खोला.
इससे पतरातू क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों में उनका परिवार शुमार हो गया. तीन चाचा गया में ही रह गये थे. उसी में आदित्य के पिता श्याम सुंदर सचदेव हैं, जो गया में पाइप व्यवसायी हैं. भावुक होकर रवि ने कहा कि जिस तरह कम उम्र में ही डिंपल भैया बेकसूर मारे गये, उसी तरह चचेरा भाई आदित्य सचदेव भी दुनिया से चला गया. आदित्य का पतरातू में रहने वाला पूरा परिवार उसके नजदीकी लोग इस घटना से स्तब्ध व दुखी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement