कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत ओरला सीएमपीडीआइ कैंप के निकट अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर तीन लोगों को बंधक बनाया और दो बाइक लूट ली. घटना बुधवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार, रामकुमार डटमा बस्ती से कुजू की ओर मोटरसाइकिल (जेएच 02 यू/3428) से जा रहे थे.
इसी क्रम में चार अपराधियों ने ओरला सीएमपीडीआइ कैंप के पास हथियार का भय दिखा कर श्री कुमार से मोबाइल, पैसे व मोटरसाइकिल लूट ली. इस दौरान हीरो होंडा स्पेंडलर प्लस (जेएच 02 टी/8825) से होसिर निवासी मधेश्वर महतो व संजय महतो नया मोड़ की ओर आ रहे थे.
अपराधियों ने उन दोनों को भी हथियार के बल पर मोबाइल, पैसा व मोटरसाइकिल लूट ली. उन लोगों के साथ मारपीट कर उनके हाथ- पैर बांध कर पेड़ से बांध दिया. करीब दो -ढाई घंटे तक बंधे रहने के बाद तीनों मुक्त होकर कुजू ओपी पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.