हाई कोर्ट के न्यायाधीश पीटीपीएस पहुंचे
पतरातू : झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश डीएन उपाध्याय अपने परिवार के साथ गुरुवार को पीटीपीएस पहुंचे. उनके साथ हजारीबाग के मजिस्ट्रेट सत्यकांत प्रियदर्शी भी यहां आये थे. पीटीपीएस सर्किट हाउस में जीएम अनिल कुमार ने अधिकारियों का स्वागत किया. रामगढ़ पुलिस बल के जवानों द्वारा श्री उपाध्याय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
अधिकारियों ने पीटीपीएस प्लांट, डैम परिसर आदि का भ्रमण किया. उन्होंने पीटीपीएस महाप्रबंधक को डैम की साफ-सफाई का निर्देश दिया. साथ ही नाविकों पर उचित ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर इंस्पेक्टर बीएन टुडू, सअनि डीएन तिवारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे.