राजस्व को लेकर बैठक
रामगढ़ : उपायुक्त कक्ष में शनिवार को उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा जिले भर में की गयी राजस्व वसूली की समीक्षा के बाद वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिला सहायक निबंधन पदाधिकारी ने डीसी को बताया कि जिले भर में बन रहे फ्लैटों की सूची उपलब्ध हो जाने पर राजस्व में वृद्धि होगी.
मांडू अंचल द्वारा फ्लैटों की सूची तैयार कर भेज दी गयी है. रामगढ़ अंचल ने अभी तक सूची तैयार कर नहीं भेजा है. डीसी ने रामगढ़ सीओ को फ्लैटों की सूची तैयार कर भेजने का निर्देश दिया.
मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान पर्यवेक्षिका डॉ रजनी गुप्ता ने बताया कि तालाब में ज्यादा पानी होने के कारण मछली की निकासी नहीं हो पा रही है. अनुमान है कि 75 प्रतिशत लक्ष्य विभाग हासिल कर लेगा.