22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की सेवा करूंगा : नरेश

समर्थकों ने निकाला विजय जुलूस, कई पंचायत प्रतिनिधि भी हुए शामिल कुजू : मांडू प्रखंड भाग संख्या- तीन के निर्वाचित जिप सदस्य नरेश महतो के समर्थकों ने जीत पर बुधवार को विजय जुलूस निकाला. जुलूस में जिप सदस्य नरेश महतो के अलावा पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जुलूस नयामोड़ से शुरू होकर क्षेत्र […]

समर्थकों ने निकाला विजय जुलूस, कई पंचायत प्रतिनिधि भी हुए शामिल
कुजू : मांडू प्रखंड भाग संख्या- तीन के निर्वाचित जिप सदस्य नरेश महतो के समर्थकों ने जीत पर बुधवार को विजय जुलूस निकाला. जुलूस में जिप सदस्य नरेश महतो के अलावा पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
जुलूस नयामोड़ से शुरू होकर क्षेत्र के डटमा मोड़, देवी मंडप, चटनिया बस्ती, मुरपा, बिरहोर टोला, कुजू कोलियरी, केबीगेट, कुजू बस्ती, कुजू चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, रामनगर, बाजारटांड़, बम नगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. मौके पर श्री महतो ने कहा कि जनता का हमें आशीर्वाद मिला है.
मैं हमेशा उनकी भावनाओं का ख्याल करते हुए क्षेत्र में विकास का काम करूंगा. जुलूस में श्री महतो के साथ निर्वाचित कुजू पश्चिमी मुखिया नीतू देवी, पंसस सुरेश कुमार केसरी उर्फ पप्पू, पंसस सरस्वती देवी, कुजू पूर्वी मुखिया अशोक कुमार, पंसस ईश्वर महतो व कुजू दक्षिणी के पंसस राकेश मेहता उर्फ रॉक शामिल थे.
मौके पर तेजनाथ महतो, अरविंद प्रसाद साहू, पाले सिंह, निरंजन केसरी, बीनू मेहता, बिरजू प्रसाद, संदीप शर्मा, सुरेंद्र सिंह भाटिया, सुरेश महतो, सुरेश ठाकुर, सिकंदर मेहता, शिवा मेहता, मनीष कुमार, कुलेश्वर महतो, सुरेश ठाकुर, जगदीश आडवाणी, दिवाकर पटेल, नितेश गुप्ता, मो जावेद, आजाद, सिकंदर महतो, बढ़न महतो, करण कुमार, जोगेंद्र रजक, मुकेश महतो, कंचन ठाकुर, बैजनाथ बेदिया, संजय मोदी, सुभाष कसेरा, रवि ठाकुर, महेश ठाकुर, विकास कुमार साहू, आनंद शर्मा, संदीप मेहता, राहुल,आकाश साहू, आशीष साहू, विवेक कुमार, विष्णु मोदी, मनोज ठाकुर, रामस्वरूप भुइयां, शाहरूख, दिवाकर पटेल, रवि मोदी, टिपू मेहता, विनोद मेहता, राजेंद्र पासवान, राजेश पांडेय, पंकज भुइयां, महावीर महतो, गणेश महतो, बादल, जावेद, राजू रहमान, मो हीरा, मो दानिश, मो सलीम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें