लीड) छह घंटे जाम किया होसिर फैक्टरी का गेट फ्लैग- मांगों को लेकर रामगढ़ स्पंज फैक्टरी के विस्थापितों में रोष फैक्टरी प्रबंधन के लिखित आश्वासन पर जाम हटा, सभी मांगों पर बनी है सहमतिफोटो 10गिद्दी1-गेट जाम कर नारेबाजी करते मोरचा के लोग गिद्दी(हजारीबाग).नौ सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित रैयत ग्रामीण मोरचा ने गुरुवार को होसिर स्थित रामगढ़ स्पंज फैक्टरी का मुख्य गेट लगभग छह घंटे तक जाम रखा. इस दौरान फैक्टरी का काम काज भी प्रभावित रहा. स्थिति को देखते हुए फैक्टरी प्रबंधन ने ग्रामीण मोरचा के लोगों के साथ वार्ता की. मांगों पर लिखित आश्वासन मिलने के बाद मोरचा ने अपना आंदोलन दिन के 11 बजे वापस ले लिया. विस्थापित रैयत ग्रामीण मोरचा के लोगों ने सुबह पांच बजे से स्पंज फैक्टरी का मुख्य गेट जाम कर दिया. ग्रामीण मोरचा के लोगों ने कहा कि फैक्टरी से पूरा इलाका प्रदूषण की चपेट में है. फैक्टरी में कार्य करनेवाले मजदूरों को कई तरह की सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है. मोरचा के लोगों ने कहा कि फैक्टरी प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. गिद्दी पुलिस के पहल पर फैक्टरी प्रबंधन ने ग्रामीण मोरचा के साथ वार्ता की. वार्ता में फैक्टरी प्रबंधन ने लिखित आश्वासन दिया है कि प्रदूषण के मुद्दे पर जो शिकायत है, उसे दो माह के अंदर दूर कर दिया जायेगा. फैक्टरी में अब चारकोल का डस्ट उड़ने नहीं दिया जायेगा. वार्ता में फैक्टरी प्रबंधन ने मजदूरों के वेतन में वृद्धि व अन्य सुविधाएं दिसंबर माह से देने का निर्णय लिया है. फैक्टरी प्रबंधन ने ग्रामीण मोरचा के सभी मांगों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. मोरचा ने चेतावनी दी है कि आश्वासन के तहत पहल नहीं की गयी, तो पुन: आंदोलन करेंगे. आंदोलन का नेतृत्व व वार्ता में कुमेश्वर महतो, युगलकिशोर महतो, सेवालाल महतो, प्रमोद महतो, लक्ष्मी देवी, हरिनाथ महतो, लोबिंद करमाली, संजय राम, इंद्रदेव महतो, मुन्नी देवी, अजीत महतो, देवेंद्र महतो, किशोर महतो, दीपक महतो, शैलेंद्र महतो, गिरधर महतो आदि कर रहे थे.
BREAKING NEWS
लीड) छह घंटे जाम किया होसिर फैक्टरी का गेट
लीड) छह घंटे जाम किया होसिर फैक्टरी का गेट फ्लैग- मांगों को लेकर रामगढ़ स्पंज फैक्टरी के विस्थापितों में रोष फैक्टरी प्रबंधन के लिखित आश्वासन पर जाम हटा, सभी मांगों पर बनी है सहमतिफोटो 10गिद्दी1-गेट जाम कर नारेबाजी करते मोरचा के लोग गिद्दी(हजारीबाग).नौ सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित रैयत ग्रामीण मोरचा ने गुरुवार को होसिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement