Advertisement
नि:शक्तों को हक दिलाने के लिए बनेगी नीति : मंत्री
रामगढ़ : नि:शक्तों को उनका हक व अधिकार दिलाने के लिये सरकार कृत संकल्प है. सरकार नीति बनाकर इस पर अमल करेगी. ताकि आनेवाले दिनों में नि:शक्तों को भटकना नहीं पड़े. उक्त बातें झारखंड सरकार के काबिना मंत्री अमर बाउरी ने कही. वे छावनी मैदान में आयोजित नि:शक्त प्रदर्शनी किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में […]
रामगढ़ : नि:शक्तों को उनका हक व अधिकार दिलाने के लिये सरकार कृत संकल्प है. सरकार नीति बनाकर इस पर अमल करेगी. ताकि आनेवाले दिनों में नि:शक्तों को भटकना नहीं पड़े. उक्त बातें झारखंड सरकार के काबिना मंत्री अमर बाउरी ने कही. वे छावनी मैदान में आयोजित नि:शक्त प्रदर्शनी किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि समाज के वैसे लोग जो जीवन से निराश व उदास हो जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए नि:शक्त उदाहरण के रूप में काम करते हैं. एकेडमी के संरक्षक विजय मेवाड़ ने कहा कि नि:शक्त किक्रेट प्रतियोगिता में प्रदेश के मंत्री का आगमन इस टूर्नामेंट की अहमियत को दर्शाता है. समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, डॉ संजय सिंह, शाहिद सिद्दीकी आदि ने भी संबोधित किया.
यूपी ने झारखंड को हरा कर जीता कप : रामगढ़ डिजेबल्ड स्पोटर्स एंड वेलफेयर एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने झारखंड को हरा कर कप पर कब्जा जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम 16 ओवर में सात विकेट खोकर 124 रन बनायी. जवाबी पारी खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच व मैन अॉफ द सीरीज यूपी के मो वसीम रहे.
मौके पर डीएसपी विरेंद्र कुमार चौधरी, सीओ कुंवर पहान, अरुण कुमार राय, नंदकिशोर गुप्ता, विनोद मिश्रा, मधु गुप्ता, राजीव रंजन, सूरज साव, बीके गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो अतहर अली ने की. संचालन शेफातुल्लाह उर्फ पप्पू ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement