21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरीमारी में ऑर्केस्ट्रा की धूम

उरीमारी : उरीमारी के हेसाबेड़ा में दुर्गा पूजा व काली पूजा समिति के तत्वावधान में रांची के गूंज म्यूजिकल ग्रुप सह झारखंड संस्कृति मंच द्वारा नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. ऑर्केस्ट्रा का उदघाटन उरीमारी के मुखिया दिलीप यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि झारखंडी कला व संस्कृति से रू-ब-रू होने का मौका […]

उरीमारी : उरीमारी के हेसाबेड़ा में दुर्गा पूजा व काली पूजा समिति के तत्वावधान में रांची के गूंज म्यूजिकल ग्रुप सह झारखंड संस्कृति मंच द्वारा नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया.

ऑर्केस्ट्रा का उदघाटन उरीमारी के मुखिया दिलीप यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि झारखंडी कला व संस्कृति से रू-ब-रू होने का मौका लोगों को इस तरह के आयोजनों से मिलता है. उन्होंने कहा कि झारखंडी कला को और विकसित करने की जरूरत है. गूंज ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा गीत, नृत्य प्रस्तुत किया गया.

मौके पर पंसस कानू मांझी, गहन टुडू, दसई किस्कू, मोहन मांझी, कौलेश्वर मांझी, चरका करमाली, जीआर भगत, राजेश कुमार, शिगू हेंब्रम, रमेश किस्कू, कृष्णा किस्कू, सुकर उरांव, खीरू महतो समेत कई लोग उपस्थित थे. इधर, सयाल उरीमारी कोयलांचल समेत आंगो, उरेज, उरीमारी, गरसुल्ला, पसरिया, असवा, तिलैया, चानो में दिवाली के मौके पर लोगों ने दीये जलाये.

महंगाई के बावजूद जमकर आतिशबाजी की गयी. इधर, सयाल के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया. प्रतिमा का विसजर्न दामोदर नद में किया गया. मौके पर सचिव अजय विश्वकर्मा, एसके झा, धनंजय सिंह, शिवपूजन सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें