24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12लीड) ओके…कई लंबित मामले निबटाये गये

12लीड) अोके…कई लंबित मामले निबटाये गयेमुख्य बातें एसपी ने संवाददाता सम्मेलन में दी जानकारी जिला में अक्तूबर माह में 138 मामले पर प्राथमिकी दर्ज170 कांडों का निष्पादन किया गया जिला के लंबित कांड 1286 से घट कर 1254 हो गया है फोटो फाइल 5आर-बी-जानकारी देते एसपी रामगढ़. जिला में अक्तूबर माह में 138 मामले पर […]

12लीड) अोके…कई लंबित मामले निबटाये गयेमुख्य बातें एसपी ने संवाददाता सम्मेलन में दी जानकारी जिला में अक्तूबर माह में 138 मामले पर प्राथमिकी दर्ज170 कांडों का निष्पादन किया गया जिला के लंबित कांड 1286 से घट कर 1254 हो गया है फोटो फाइल 5आर-बी-जानकारी देते एसपी रामगढ़. जिला में अक्तूबर माह में 138 मामले पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस माह में 170 कांडों का निष्पादन किया गया है. जिला के लंबित कांड 1286 से घट कर 1254 हो गया है. उक्त बातें एसपी डॉ एम तमिलवाणन ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में प्रेस ब्रीफिंग में कही. उन्होंने बताया कि इस माह में हत्या पांच, डकैती शून्य, लूट तीन, वाहन चोरी 19, अपहरण शून्य, दंगा दो, डायन अधिनियम शून्य, उग्रवादी कांड तीन, पोक्सो एक्ट एक व दहेज अधिनियम सात दर्ज है. इस दौरान कांड व वारंट में 84 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. चार अग्नेयास्त्र, सात सौ एमटी कोयला व आठ हजार लीटर किरोसन जब्तएसपी ने बताया कि इस माह चार अग्नेयास्त्र बरामद किया गया है. इसमें 7.65 एमएमबोर का पिस्टल, एक 12 बोर का पिस्टल, एक नाइन एमएम का पिस्टल व कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, 325 किलो तांबा का तार, 84 इंसास रखने का बॉक्स, 700 एमटी कोयला व मिलावट के लिए जा रहे आठ हजार लीटर केरोसिन बरामद किया गया है. राजू साव हत्या मामले का खुलासा एसपी ने कहा कि मांडू थाना में दर्ज राजू साव हत्या का खुलासा 48 घंटे के अंदर कर पुलिस ने सफलता हासिल की है. हत्या के सभी अभियुक्तों को पकड़ा गया है. पतरातू के कामेश्वर पांडेय हत्याकांड में शामिल अभियुक्त के बयान पर अग्नेयास्त्र की बरामदगी, टीपीसी उग्रवादी अफरोज आलम को हथियार के साथ गिरफ्तार करने व हत्या कांड के आरोपी छोटू खान की हजारीबाग से गिरफ्तारी, चितरपुर के सांप्रदायिक दंगा को तत्परता से शांत करने व दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराना उल्लेखनीय सफलता है. मुख्यमंत्री जन संवाद व सीधी बात के 124 मामलों में 112 मामलो का निष्पादन किया गया है. गांधी चौक में लगाये जायेंगे सीसीटीवी : एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था के लिए सुभाष चौक पर 12 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. गांधी चौक पर भी सीसीटीवी लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि नवंबर माह में अपराध नियंत्रण, सुभाष चौक पर ट्राफिक व्यवस्था में सुधार, पंचायत चुनाव, जनसंवाद एवं ऑन लाइ एफआइआर के निष्पादन करने की प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें