Advertisement
हुड़दंगियों की होगी शिनाख्त
चितरपुर : चितरपुर में बुधवार देर शाम दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी थी. इसके बाद यह क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. गुरुवार को एसडीओ सुनीता चौरसिया व एसडीपीओ दीपक कुमार ने चितरपुर के विभिन्न मुहल्लों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. […]
चितरपुर : चितरपुर में बुधवार देर शाम दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी थी. इसके बाद यह क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. गुरुवार को एसडीओ सुनीता चौरसिया व एसडीपीओ दीपक कुमार ने चितरपुर के विभिन्न मुहल्लों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि डीआइजी के निर्देश पर हुड़दंगियों की शिनाख्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है.
घटनास्थल पर मांडू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, रजरप्पा थाना प्रभारी मुन्ना सिंह, गोला थाना प्रभारी राधेश्याम राम, एएसआइ यूके शर्मा, विरेंद्र कुजूर आदि को तैनात किया गया है. उधर, घटना के बाद चितरपुर में गुरुवार को कई दुकानें बंद रहीं. प्रशासन द्वारा चितरपुर के विभिन्न मुहल्लों में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति की अपील की जा रही है.
दंडाधिकारी नियुक्त : चितरपुर में दो समुदाय के बीच तनाव के बाद विधि व्यवस्था के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुनीता चौरसिया ने दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. दर्जी मुहल्ला में अंचल अधिकारी कुंवर सिंह पहान, चट्टी चौक में कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, केवट मुहल्ला में कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं शिवालय रोड में अंचल निरीक्षक अनिल कुमार को नियुक्त किया गया है. इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारियों को भी दी गयी है. चितरपुर क्षेत्र में धारा 144 भी लगायी गयी है.
क्या है मामला
बताते चले कि चितरपुर में मवेशी लदे वाहन को रोके जाने के बाद यहां दो समुदायों के बीच मारपीट हो गयी थी. इसमें कई लोग घायल हो गये थे. हुड़दंगियों ने कई दुकानों में तोड़ फोड़ की थी आैर मोटरसाइकिल जला दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement