लीड) कामेश्वर पांडेय का हत्यारा गौतम को जेल हर शूटर को मिलना था एक-एक लाखगौतम को रिमांड पर लेगी पुलिसबीच की कड़ी को खंगालना है बाकीपतरातू. गैंगस्टर किशोर पांडेय के पिता कामेश्वर पांडेय की हत्या करनेवाले शूटर गौतम मंडल को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. गौतम बंगाल के 24 परगना जिला का रहनेवाला है और उसकी भाषा बांग्ला है. इसके कारण पुलिस को उससे पूछताछ में काफी परेशानी हुई. जेल भेजे जाने से पूर्व गौतम ने पुलिस के समक्ष हत्याकांड से संबंधित कई राज उगले हैं. गौतम ने पुलिस को बताया कि उन लोगों को कामेश्वर पांडेय की तसवीर दिखा कर उसे मारने के लिए कहा गया था. हर शूटर को एक-एक लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी. बीच के एक व्यक्ति ने कामेश्वर पांडेय का घर भी उनलोगों को दिखाया था. रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि गौतम से अभी कई राज उगलवाने हैं. इसके लिए पुलिस उसे बहुत जल्द रिमांड पर लेगी. एसपी ने बताया कि गौतम मंडल गंभीर रूप से घायल था और कानूनन पुलिस एक समय सीमा तक ही उसे कस्टडी में रख सकती थी. लिहाजा उसे इलाज के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस के समक्ष सबसे बड़ा सवाल यह है कि कामेश्वर पांडेय की हत्या कराने में बीच की कड़ी कौन है. किन लोगों ने सुशील श्रीवास्तव के बेटे अमन और सुपारी कीलरों के बीच मध्यस्थता की है. हालांकि एसपी ने शंका जाहिर की कि इस हत्याकांड के बीच की कड़ी बड़कागांव (चेपा बस्ती) का लाखन साव, सूरज सिंह (धनबाद) और रीवर साइड भुरकुंडा का एक व्यक्ति हो सकता है. इसका खुलासा गौतम को रिमांड पर ला कर आगे की पूछताछ में हो सकता है. समीर उर्फ छोटू को भी भेजा गया जेलशूटरों को घर में पनाह देनेवाले तेजू साव के पुत्र समीर उर्फ छोटू साव को भी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. घटना की रात 26 अक्तूबर को पुलिस ने पकड़े गये शूटर गौतम की निशानदेही पर छोटू साव के यहां छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके यहां से एक रिवाल्वर मिला था. इसके बाद पुलिस ने तेजू साव, छोटू साव व प्रिंस होटल के संचालक रौशन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद तेजू साव व रौशन को छोड़ दिया गया. जबकि घर में अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में छोटू को जेल भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
लीड) कामेश्वर पांडेय का हत्यारा गौतम को जेल
लीड) कामेश्वर पांडेय का हत्यारा गौतम को जेल हर शूटर को मिलना था एक-एक लाखगौतम को रिमांड पर लेगी पुलिसबीच की कड़ी को खंगालना है बाकीपतरातू. गैंगस्टर किशोर पांडेय के पिता कामेश्वर पांडेय की हत्या करनेवाले शूटर गौतम मंडल को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. गौतम बंगाल के 24 परगना जिला का रहनेवाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement