गिद्दी(हजारीबाग) : सर्विस लिंक विथ प्रमोशन (एसएलपी) एरियर भुगतान की मांग को लेकर महिला सीसीएलकर्मियों ने शुक्रवार को गिद्दी वाशरी परियोजना पदाधिकारी का घेराव किया. प्रबंधन के विरोध में उनलोगों ने नारेबाजी भी की. इस दौरान गिद्दी वाशरी में कार्य घंटों बाधित रहा. गिद्दी वाशरी पीओ ने महिला सीसीएलकर्मियों को आश्वासन दिया कि 10 दिनों के अंदर एसएलपी का दोनों इंक्रीमेंट का भुगतान कर दिया जायेगा.
महिलाकर्मियों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि आश्वासन के तहत एरियर का भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन करेंगे. इसके बाद महिलाएं काम पर वापस लौट गयीं. जानकारी के अनुसार, लगभग 55 महिला सीसीएलकर्मियों ने दिन के 10 बजे गिद्दी वाशरी पीओ का घेराव किया. महिलाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमलोग यहां पर वर्ष 1992 से लगातार पीआर पद पर कार्य कर रहे हैं. पदोन्नति की मांग पर प्रबंधन का रवैया उदासीन है. लगातार आठ वर्ष एक ही पद पर कार्य करने वाले सीसीएलकर्मियों को एसएलपी एरियर का भुगतान किया जाता है.
प्रबंधन हमारी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. महिला सीसीएलकर्मियों ने कहा कि नियमत: दो इंक्रीमेंट मिलना चाहिए. घेराव करने वाली महिला सीसीएलकर्मियों में बाली देवी, जगवंती उरांव, परदेन उरांव, साझो उरांव, नागी उरांव, मंजू देवी, कुमारी उरांव, रूपनी, दुलारी, सुंदरी, सीतामुनी, रेश्मी, मालती, कौशिल्या, सुमित्रा लोहार, देवंती, पानपति, बुधनी, बिरसी, परवा, रायमुनी, सोहागी, बलकी उरांव, लालमती देवी, बिमला, सारो महली, मंगरी उरांव, सूरती बेदिया, करमी गंझू, परमेश्वर लोहार, शंभू कुमार आदि शामिल हैं.