कुजू : सीसीएल सुरक्षा विभाग ने क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के आदेश में कोयला चोरी के रोकथाम के लिए छापामारी अभियान चलाया. क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी चारू तिर्की के नेतृत्व में चैनपुर व एनआर साइडिंग में छापामारी अभियान किया गया. जिसके तहत कोयला चोरी रहे रहे लोगों को खदेड़ते हुए 20 साइकिलों को क्षतिग्रस्त किया गया.
साथ ही जब्त किये गये बोरा व टोकरी को आग के हवाले किया गया. अभियान में बीके सिंह, राम रतन बीपी, नागेश्वर महतो, बाल मित्र, गोवर्धन मिस्त्री, रफिक अंसारी, अलाउदीन मियां, तापेश्वर ठाकुर, बीगल करमाली, विनोद मांझी, सोमरा टोप्पो, बालगोविंद, शंकर माली, सोहन आदि शामिल थे.