22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटर पंप पानी में डूबा , जलापूर्ति ठप

मोटर पंप पानी में डूबा , जलापूर्ति ठप घाटोटांड़. सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के वाटर सप्लाई विभाग द्वारा जलापूर्ति के लिए खदान के जलाशय में लगाया गया मोटर पंप पानी में डूब गया. जिससे जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी. ऐसे में कॉलोनी के लोगों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सीसीएल झारखंड […]

मोटर पंप पानी में डूबा , जलापूर्ति ठप घाटोटांड़. सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के वाटर सप्लाई विभाग द्वारा जलापूर्ति के लिए खदान के जलाशय में लगाया गया मोटर पंप पानी में डूब गया. जिससे जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी. ऐसे में कॉलोनी के लोगों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के मजदूर कॉलोनी में वाटर सप्लाई विभाग द्वारा खदान से पानी लेकर उसे शुद्ध करके मजदूर क्वाटरों में भेजा जाता है. इसके लिए खदान के जलाशय में ड्राम का पॉटून (नाव) बना कर उस पर मोटर व पंप लगाया गया था. जो जरूरत के हिसाब से पानी को लेकर वाटर सप्लाई टंकी में भेजता है. ड्राम में छेदा हो जाने के कारण पॉटून में पानी भर गया और वह शुक्रवार को खदान के पानी में डूब गया. पंप व मोटर के पानी में डूब जाने के कारण जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया . जिसके कारण डेम कॉलोनी छोड़ पूरे कॉलोनी में पानी के लिए हाहाकार मच गया . इस बाबत यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के झारखंड परियोजना सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि खदान में लगा पॉटून प्रबंधन के लापरवाही के कारण डूबा . यहां काम करने वाले मजदूरों ने 10 दिन पहले ही प्रबंधन को बताया था कि पॉटून के ड्राम में छेद हो गया है. पानी धीरे-धीरे पॉटून में भर रहा है. यदि इसे ठीक नहीं किया गया तो यह पंप व मोटर को लेकर डूब जायेगा. परंतु प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया पॉटून शुक्रवार को पंप व मोटर समेत डूब गया. प्रबंधन दूसरे दिन उसे किरान से निकाला है. परंतु मोटर को सूखा कर ठीक करने में काफी समय लग सकता है. जब तक इसे ठीक नहीं किया जायेगा. कॉलोनी में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगा. श्री सिंह ने प्रबंधन से मांग की है कि प्रबंधन कॉलोनी में पानी सप्लाई की समुचित व्यवस्था करे वरना मजदूर आंदोलन पर उतर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें