35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द गिरफ्तार होंगे दोषी

– पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पोटमदगा – डीएसपी व थानाप्रभारी ने लोगों को समझाया कि सौहार्द्र बनाये रखें दुलमी : पोटमदगा के धार्मिक स्थल के अंदर कटा हुआ मवेशी का मांस मिलने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में पुलिस ने सभी को समझा कर मामले को शांत करा दिया. बताया जाता […]

– पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पोटमदगा

– डीएसपी थानाप्रभारी ने लोगों को समझाया कि सौहार्द्र बनाये रखें

दुलमी : पोटमदगा के धार्मिक स्थल के अंदर कटा हुआ मवेशी का मांस मिलने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में पुलिस ने सभी को समझा कर मामले को शांत करा दिया.

बताया जाता है कि पोटमदगा गांव में धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जा रहा था. यहां कटा हुआ एक मवेशी का मांस पड़ा था. इसे देख लोग भड़क गये. इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गयी. इसके बाद धार्मिक स्थल के पास ग्रामीण जमा हुए. इसकी जानकारी रजरप्पा पुलिस को दी गयी.

रजरप्पा थाना प्रभारी डोमन रजक ने घटनास्थल जाकर मामले की जानकारी ली और लोगों को शांत कराया. बाद में डीएसपी अशोक कुमार, सीओ ललन कुमार, इंस्पेक्टर दिनेश पासवान, बीडीओ दिलीप कुमार महतो आदि ने भी घटनास्थल का दौरा किया. ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले को शांत कराया.

बैठक में प्रशासन ने दोषियों को जल्द पकड़ कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मौके पर जिप सदस्य राजेंद्र महतो, ब्रहृदेव महतो, मुखिया नंदु महतो, सेवधर पाहन, अध्यक्ष मो इरफान अंसारी, सचिव इजहार अंसारी, रफीक अंसारी, एहसान अंसारी, इम्तियाज आलम, असलम अंसारी, असफाक अंसारी, अमजद अंसारी, सलमान अंसारी, सुधीर कुमार मंगलेश, राहुल ओहदार, प्रकाश महली, दिलीप कुमार महतो, दशरथ महतो, संजय भगत, अजीत गुप्ता, संदीप कुमार, रवींद्र कुमार, कुलदीप महतो, रंजीत कुमार, सद्दाम, एजाज, फिरोज आदि उपस्थित थे. घटना को लेकर पूरा गांव छावनी में तब्दील रहा.

अशांति फैलाने की कोशिश : डीएसपी

घटना की जांच पड़ताल के बाद डीएसपी अशोक कुमार ने बैठक में कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने का काम किया है. उन्होंने ऐसे घृणित कार्य करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही. उधर, जिप सदस्य राजेंद्र महतो राजू ने कहा कि यह निंदनीय घटना है.

प्रशासन इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषी को सजा दे. आजसू जिला उपाध्यक्ष ब्रह्ममदेव महतो ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने को लेकर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की. आजसू छात्र संघ के मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार मंगलेश ने भी इस घटना की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें