गिद्दी (हजारीबाग) : पेयजलापूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर मजदूरों ने उत्खनन कार्यशाला का काम काज लगभग ढाई घंटे तक बाधित रखा. अरगडा महाप्रबंधक एसएस अहमद व एसओसी एससी सिंह के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर लौटे.
मजदूरों ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि पेयजलापूर्ति बहाल नहीं होगी, तो इसे लेकर पुन: आंदोलन करेंगे. जानकारी के अनुसार, रैलीगढ़ा की कई मजदूर कॉलोनियों में पिछले 10 दिन से पेयजलापूर्ति बाधित है.
दुर्गा पूजा व बकरीद में मजदूरों को पानी के लिए कई तरह की परेशानी उठानी पड़ी. इससे क्षुब्ध होकर रैलीगढ़ा के मजदूरों ने कार्यशाला का काम काज सुबह आठ बजे से लेकर 10.30 बजे तक बाधित रखा.