35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमेटी गठित की गयी

फैलिन को लेकर डीसी ने की बैठक रामगढ़ : चक्रवाती तूफान फैलिन आने की संभावना को लेकर इससे निबटने के लिए डीसी सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को बैठक की. बैठक में एसपी अनीश गुप्ता समेत जिला के पदाधिकारी, चिकित्सक, पुलिस अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, सीसीएल के महाप्रबंधक, टाटा कंपनी के अधिकारी शामिल हुए. […]

फैलिन को लेकर डीसी ने की बैठक

रामगढ़ : चक्रवाती तूफान फैलिन आने की संभावना को लेकर इससे निबटने के लिए डीसी सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को बैठक की. बैठक में एसपी अनीश गुप्ता समेत जिला के पदाधिकारी, चिकित्सक, पुलिस अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, सीसीएल के महाप्रबंधक, टाटा कंपनी के अधिकारी शामिल हुए.

बैठक में माइक से प्रचार कर तूफान आने की आशंका को देखते हुए लोगों को तैयार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में रामगढ़ एसडीओ को निर्देश दिया गया कि वे आपातस्थिति के लिए बाजार समिति से चूड़ा, गुड़, मोमबत्ती माचिस आदि का स्टॉक तैयार रखें.

बताया गया कि अगर तूफान से लोग बेघर होते हैं, तो उन्हें स्कूलों में रखा जायेगा. बैठक में सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, विद्युत विभाग के इंजीनियर चिकित्सकों को कल आठ बजे से तैयार रहने का निर्देश दिया गया. चिकित्सकों को अपने पारा मेडिकल कर्मचारियों के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया गया.

बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि तूफान आने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति तुरंत काट दें. नदियों में बाढ़ आने की स्थिति को देखते हुए गोताखोरों को तैयार रखने का निर्णय लिया गया. वन विभाग के अधिकारियों को 20-25 मजदूर तैयार रखने का निर्देश दिया गया.

जिला नियंत्रण कक्ष में घटना की सूचना फोन नंबर 06553-222233 मोबाइल नंबर 9431146488 पर देने का आग्रह किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि तेज तूफान के मद्देनजर हर पंडाल में हवा निकलने के लिए दो रास्ता बनाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें