चितरपुर : रामगढ़-बोकारो मार्ग के बारलोंग के समीप अल्टो व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. सयाल निवासी चंदन कुमार अपनी नयी कार रजरप्पा मंदिर से पूजा अर्चना करा कर वापस जा रहे थे. इस क्रम में बारलोंग के समीप विपरीत दिशा से आ रहे है मोटरसाइकिल (जेएच-01एसी-0757) के साथ सीधी टक्कर हो गयी. जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
साथ ही मोटरसाइकिल पर सवार एक बच्च, एक महिला व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ के अस्पताल में भरती कराया गया किया. जहां तीनों की स्थिति गंभीर है. उधर, रजरप्पा थाना के वीरेंद्र उरांव व अरविंद उरांव पहुंच कर दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी.
दुर्घटना में पति-पत्नी घायल
भदानीनगर. भदानीनगर ओपी क्षेत्र के वनगड्डा फोरलेन सड़क पर दुर्घटना में पति-पत्नी घायल हो गये. घायलों में पटेल नगर भुरकुंडा निवासी अनूप प्रसाद व उनकी पत्नी क्रांति देवी शामिल है.
बताया गया कि अनूप अपनी मोटरसाइकिल (जेएच-02एबी-0255) से रामगढ़ से पत्नी के साथ अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान उक्त स्थल पर रामगढ़ की तरफ से आ रही कार (जेएच-02एक्स-3242) ने पीछे से टक्कर मार दी.
जिसमें दोनों घायल हो गये. घटना के बाद कार सवार लोगों ने दोनों को कार से बिरसा चौक स्थित मंडल क्लिनिक पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया. क्रांति देवी को सिर में गहरी चोट लगी है. बताया जाता है कि कार हजारीबाग के आयकर आयुक्त संदीप चंद्र की है. वह कार में अपने परिवार के साथ थे.