कुजू.राजकीय मध्य विद्यालय, तोपा के समीप डंपर के सट जाने से 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया. इसमें बड़ा हादसा टल गया. इसके कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब एक बजे तोपा आउटसोर्सिंग कार्य में लगे 10 नंबर वोल्वो डंपर ओबी यार्ड से ओबी गिरा कर आ रहा था.
चालक की लापरवाही के कारण डंपर का डाला खड़ा था और गाड़ी चल रही थी. इसके कारण 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार को अपनी चपेट में ले लिया. तार गिरने से तोपा बस्ती, तोयरा, बलसगरा, हुवाग, चैनपुर, रबोध, होन्हेमोढ़ा आदि गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप थी. ओबी गिराने का कार्य भी बाधित रहा. बताया जाता है कि विद्यालय के प्रांगण से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है, रात होने के कारण बड़ा हादसा टल गया.