मगनपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ रामगढ़–बोकारो मार्ग के संधवय घाटी के समीप सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. फुसरो निवासी लक्ष्मण यादव व लखन यादव रामगढ़ से वापस अपने घर लौट रहे थे.
इस क्रम में संधवय घाटी के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों घायलों हो गये. घायलों को गोला में प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया.