गिद्दी (हजारीबाग) : घरेलू बात को लेकर कनु मांझी ने अपनी भतीजी को डंडे से पिटाई कर दोनों हाथ तोड़ दिया. कनु मांझी ने पत्नी ढुनू देवी तथा एक अन्य महिला की पिटाई की. यह घटना सुइयाडीह गांव की है. घायल महिला ने गिद्दी थाना पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रविवार शाम पांच बजे के आस–पास शराब के नशे में धुत कनु मांझी किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से उलझ गया. इसके बाद वह अपनी पत्नी ढुनू देवी को पीटने लगा. ढुनू अपनी जान बचाने के लिए भतीजी सोनामुनी देवी के घर चुपके से घुस गयी. इसकी जानकारी सोनामुनी को नहीं थी. इसी बीच कनु मांझी सोनामुनी के घर पहुंचा और उससे वह कहने लगा कि ढुनू को घर में कहां छिपायी है.
इसके बाद गुस्से में आकर कनु मांझी ने भतीजी सोनामुनी को डंडे से पिटाई कर दी. इससे वह घायल हो गयी. बताया जाता है कि सोनामुनी को बचाने पहुंची उसकी पतोहू बिरासमुनी देवी को भी कनु मांझी ने पीटा. गांव वाले पहले इसे लेकर पंचायत करना चाहते थे.