रामगढ : मोबाइल चोर को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. युवक का नाम टिंक वर्मा है. उस पर अग्रसेन पथ सेठ मुहल्ला के विनय अग्रवाल के आवास में चोरी करने का आरोप है. घटना नौ सितंबर की है.
विनय ने थाना में आवेदन दिया था. इसमें कहा गया था कि उसके घर में घुस कर दो मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार नंबर सहित 6700 सौ रुपये की चोरी हुई है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिल्लू लोहार ने बताया कि वर्मा ने चोरी की बात स्वीकारी है. इसके साथ एक और व्यक्ति था, जिसकी तलाश जारी है.