21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति खस्ताहाल

– संजयशुक्ला – लक्ष्य से काफी दूर हैं स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं परिवार कल्याण की स्थिति सबसे खराब रामगढ़ : रामगढ़ जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रथम छमाही की हालात खस्ताहाल है. इसमें परिवार कल्याण की स्थिति सबसे खराब है. वहीं जननी शिशु योजना में एएनसी की स्थिति कुछ बेहतर है. जिला स्वास्थ्य द्वारा महिला […]

– संजयशुक्ला –

लक्ष्य से काफी दूर हैं स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं

परिवार कल्याण की स्थिति सबसे खराब

रामगढ़ : रामगढ़ जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रथम छमाही की हालात खस्ताहाल है. इसमें परिवार कल्याण की स्थिति सबसे खराब है. वहीं जननी शिशु योजना में एएनसी की स्थिति कुछ बेहतर है.

जिला स्वास्थ्य द्वारा महिला बंध्याकरण के लिए 4275, पुरुष नसबंदी के लिये 300, आइयूडी के लिये 9000 का लक्ष्य रखा गया. अब तक 221 बंध्याकरण किया गया है जो कि लक्ष्य का 5.17 प्रतिशत है. जबकि 19 पुरुषों की नसबंदी की गयी है, जो लक्ष्य का 6.33 प्रतिशत है. यूआइडी में लक्ष्य का 10 प्रतिशत हासिल हुआ है.

सरकारी स्तर पर प्रतिरक्षण के तहत बीसीजी, पोलियो तीन, डीपीटी तीन, मिजिल्स, टीटी दो विटामिन की खुराक दी जाती है. इसमें 19820 बच्चों का पूर्ण प्रतिरक्षण के लिए लक्ष्य रखा गया है. इसमें 6840 बच्चों का पूर्ण प्रतिरक्षण किया गया, जो कि लक्ष्य का 34.51 प्रतिशत है.

जिला में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिये चल रहा मुख्यमंत्री जननी शिशु स्वास्थ्य योजना में एएनसी की स्थिति बेहतर है. संस्थागत प्रसव के लिए 27653 लक्ष्य रखा गया है. इसमें अबतक 7576 माताओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इसमें 4252 माताओं का एएनसी हुआ है, जो कि लक्ष्य का 56.12 है. एएनसी के तहत गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व तीन टीटीई टीकाकरण कराया जाता है.

लक्ष्य हासिल करने के लिए नबंवर में लगेगा शिविर : सीएस डॉ वीके भगत ने कहा कि परिवार कल्याण, अंधापन अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लक्ष्य हासिल करने के लिए नवंबर में शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें